Tuesday, 13 December 2016

नमकीन ज़िन्दगी

मीठे आँसू सी रोती,
ये नमकीन ज़िन्दगी.
थोड़ी मुश्किल, कुछ आसान होती,
ये नमकीन ज़िन्दगी.
कभी लहरें, तो कभी चट्टान होती,
ये नमकीन  ज़िन्दगी.
तो कभी बेवजह बदनाम होती,

ये नमकीन ज़िन्दगी.